IAS यशवंत कुमार को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए

IAS Yashwant Kumar gets big responsibility, appointed as Chief Electoral Officer Chhattisgarh News hindi news Big news latest news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ शासन ने वरिष्ठ IAS अधिकारी श्री यशवंत कुमार (बैच 2007) को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। उन्हें यह दायित्व भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के पत्र के आधार पर सौंपा गया है।

वर्तमान में यशवंत कुमार सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर कार्यरत हैं। वे इस नई ज़िम्मेदारी के साथ-साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी यथावत संभालते रहेंगे। साथ ही, हिमांशु गुप्ता (IAS, 2007) अब केवल सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के रूप में कार्य करेंगे। उन्हें विभाग के प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है।
 

Category