मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, नेत्र सर्जन के साथ नेत्र सहायक और स्टाफ नर्स भी निलंबित

Strict action on negligence in cataract operation, eye surgeon along with eye assistant and staff nurse also suspended, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) मोतियाबिंद आपरेशन में लापरवाही मामले में सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए महिला डाक्टर के साथ अब नेत्र सहायक और स्टाफ नर्स को भी सस्पेंड कर दिया है। राज्य सरकार ने नेत्र सर्जन डॉ गीता नेताम के अलावे नेत्र सहायक दिप्ती टोप्पो और स्टाफ नर्स ममता वैदे को भी सस्पेंड कर दिया है। मोतियाबिंद आपरेशन के दौरान लापरवाही मामले में ये कार्रवाई की गयी है।

पूरा मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में दर्जन भर से ज्यादा लोगों को अपनी आंखें तक गंवानी पड़ सकती थी। हालांकि समय रहते मामले की जानकारी कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को मिली। जिसके बाद आनन-फानन में नेत्र रोगियों को राजधानी रायपुर और मेकाज पहुंचाया गया। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल में 20 नेत्र रोगियों की सर्जरी की गई थी।इस सर्जरी के अगले दिन के बाद ही रोगियों को आंखों में काफी परेशानी होने लगी। रोगियों ने इस बात की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी। इधर अस्पताल प्रबंधन ने 10 रोगियों को हो रही परेशानी के बीच भी इस बात की जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी और न ही उनके रोग दूर करने की दिशा में कोई प्रयास किया।

Strict action on negligence in cataract operation, eye surgeon along with eye assistant and staff nurse also suspended, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category