eye surgeon along with eye assistant and staff nurse also suspended

रायपुर (खबरगली) मोतियाबिंद आपरेशन में लापरवाही मामले में सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए महिला डाक्टर के साथ अब नेत्र सहायक और स्टाफ नर्स को भी सस्पेंड कर दिया है। राज्य सरकार ने नेत्र सर्जन डॉ गीता नेताम के अलावे नेत्र सहायक दिप्ती टोप्पो और स्टाफ नर्स ममता वैदे को भी सस्पेंड कर दिया है। मोतियाबिंद आपरेशन के दौरान लापरवाही मामले में ये कार्रवाई की गयी है।