नक्सलियों ने CRPF कैंप पर किया हमला ,3 जवान घायल

Sukma, Naxalite attack, CRPF, jawan injured, Chhattisgarh, Khabargali

सुकमा (khabargali) सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है चिंतगुफा के पास आज सुबह नक्सलियों ने CRPF कैंप पर हमला कर दिया है जिससे 3 जवान घायल हो गये है जिसके बाद अनन फानन में सभी घायल जवानो के उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती करया गया है। जानकारी के मुताबिक, एलमागुंडा में CRPF कोबरा बटालियन का कैंप है। इस पर सुबह करीब 6.10 बजे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। अचानक हुए इस हमले पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से हुई फायरिंग के कुछ देर बाद नक्सली वहां से भाग निकले।

Category

Related Articles