पंचायत चुनाव के लिए जल्द होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा : मोहम्मद अकबर

Congress candidates will be announced soon for panchayat elections- Mohammad Akbar khabargali

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव 28 जनवरी से, 3 चरणाें में होगा मतदान, 6 चरणों में आएंगे नतीजे

हाईलाइटस

6 जनवरी तक होगा नामांकन, 7 को स्क्रूटनी
मतदान की तारीख : 28 व 31 जनवरी और 3 फरवरी
नामांकन की तारीख : 6 जनवरी तक
नाम वापसी व चिन्हों का आवंटन : 9 जनवरी
नक्सल इलाकों मेंं सुबह 6.45 बजे से 2 बजे तक मतदान
सामान्य जगहों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान

रायपुर(khabargali) छत्तीसगढ़ में जनवरी के अंत मे पंचायत चुनाव होना है। इसके लिए कांग्रेस की ओर से पूरे प्रदेश में उम्मीदवारों की घोषणा करने की बात मंत्री मोहम्मद अकबर ने कही। मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी से ही उम्मीदवार बनाया जाएगा। शर्त रहेगी कि कांग्रेस में रहते हुए उनके आचरण पर कोई आरोप न हो, किसी दल के साथ मिलीभगत का आरोप नही होना चाहिए। साथ ही वह जिस क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं वहाँ के लोगों की मांग होनी चाहिए कि इन्हें उम्मीदवार बनाया जाए। मंत्री अकबर ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव में एक तरफा जीत हासिल की है जिससे आवेदनों की संख्या बहुत अधिक है उसे छाँटने में समय लगा है। जिलों में अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा शुरू हो चुकी है। एक दो दिनों के भीतर पूरे प्रदेश में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।