प्रीत तारवानी ने 13 वर्ष की उम्र में लिखा किताब “दी फियरफुल गर्ल” राजकुमार कॉलेज में हुआ विमोचन

Preet Tarwani wrote the book “The Fearful Girl” at the age of 13, released in Rajkumar College, granddaughter of Bhim Das Anjana Tarwani, daughter of Vijay Priyal Tarwani, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) भीमन दास अंजना तारवानी की पोती विजय प्रियल तारवानी की सुपुत्री प्रीत तारवानी ने मात्र 13 वर्ष की उम्र में किताब “दी फियरफुल गर्ल” लिखा है जिसका विमोचन राजकुमार कॉलेज की असेंबली में श्रीमति सीमा सिद्दीकी के हाथों हुआ | प्रीत तारवानी राजकुमार कॉलेज कक्षा 8 वी की छात्रा है ।

Preet Tarwani wrote the book “The Fearful Girl” at the age of 13, released in Rajkumar College, granddaughter of Bhim Das Anjana Tarwani, daughter of Vijay Priyal Tarwani, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

प्रीत तारवानी ने बताया कि किताब “दी फियरफुल गर्ल” में एक लड़की के जीवन यात्रा के बारे में बताया है कैसे एक लड़की सहमी हुई स्कूल पहुंचाती है फिर जब उसे अपनी पहचान होने लगती है तब वह आत्मविश्वास से ऐसे परिपूर्ण हो जाती है कि वो जीवन में कुछ भी हासिल कर सकती है। प्रीत तारवानी की इस उपलब्धि पर परिवार जन अत्यंत गौरान्वित महसूस कर रहे है। भीमन दास तारवानी राजू भाई तारवानी उत्तम चंद तारवानी सीए चेतन तारवानी ने यह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया।

Preet Tarwani wrote the book “The Fearful Girl” at the age of 13, released in Rajkumar College, granddaughter of Bhim Das Anjana Tarwani, daughter of Vijay Priyal Tarwani, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

प्रीत तारवानी शुरू से मेघावी एव रचनात्मक रही है विनोद विजय राकेश अजय निलेश देवेंद्र कपिल शंकर दिनेश सोमेश हुनर सुहान प्रयांशु आरव तनिष्का नक्श शैश अक्षय दूर्वी अयान देवम दिवा गर्व तारवानी ने प्रीत तारवानी की इस उपलब्धि पर घर में उत्सव मनाया । घर की महिलाए अंजना सुषमा शांति मनीषा पलक प्रियल सुहानी मान्या दिशा हीर रीत कनिका सुरक्षा ने प्रीत को शाबाशी दी ।

Preet Tarwani wrote the book “The Fearful Girl” at the age of 13, released in Rajkumar College, granddaughter of Bhim Das Anjana Tarwani, daughter of Vijay Priyal Tarwani, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category