daughter of Vijay Priyal Tarwani

रायपुर (खबरगली) भीमन दास अंजना तारवानी की पोती विजय प्रियल तारवानी की सुपुत्री प्रीत तारवानी ने मात्र 13 वर्ष की उम्र में किताब “दी फियरफुल गर्ल” लिखा है जिसका विमोचन राजकुमार कॉलेज की असेंबली में श्रीमति सीमा सिद्दीकी के हाथों हुआ | प्रीत तारवानी राजकुमार कॉलेज कक्षा 8 वी की छात्रा है ।