रायपुर में मिले कोरोना के 5 नए मरीज, 29 पहुंची एक्टिव केस की संख्या, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

5 new corona patients found in Raipur, number of active cases reaches 29, health department on alert Chhattisgarh news hindi news big news latest news corona khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर में कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं। रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 29 पहुंच गई है। वहीं राजनांदगांव में पिछले 20 दिनों के भीतर तीन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। बता दें कि अब तक 95 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 60 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। राहत की बात है कि रायपुर में अब तक एक भी कोरोना मरीजों की मौत नहीं हुई है। 

सीएमएचओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना के लक्षण जैसे सर्दी-खांसी, बुखार होने पर तत्काल इलाज कराएं। कोरोना होने पर घर में भी मास्क लगाकर रहें। भीड़ भाड़ एरिया में जाने से बचें। 

बता दें कि राजनांदगांव में पिछले 20 दिनों के भीतर तीन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। मृतकों में सभी पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उनकी हालत और बिगड़ गई और जान चली गई। 

Category