रायपुर उत्तर क्षेत्र छत्तीसगढ़ का हृदय जहाँ से भाजपा जीत का परचम लहराएगी, : पुरंदर मिश्रा

Capital's North Assembly BJP candidate Purandar Mishra, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

रायपुर (khabargali) राजधानी के उत्तर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. पुरंदर मिश्रा ने सैकड़ों की भीड़ को विश्वास दिलाया कि इस बार के चुनाव में भाजपा उत्तर से जीत का परचम लहराएगी, जो पूरे छत्तीसगढ़ तक जाएगी. चुनावी दौरा और जनसंपर्क कार्यक्रम के क्रम में भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के फाफाडीह व जवाहर नगर मंडल अंतर्गत आने वाले वार्डों में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली, जहां उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सनातम धर्म को मानने वाले हैं. रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र को छत्तीसगढ़ का हृदय कहा जाता है, इसलिए कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से भाजपा इस बार उत्तर से लेकर प्रदेशभर में जीत का परचम लहराएगी.

Capital's North Assembly BJP candidate Purandar Mishra, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

उन्होंने कहा कि पंडरी के महात्मा गांधी वार्ड में पिछली बार भाजपा विधायक श्रीचंद सुंदरानी को सर्वाधिक वोट मिले थे. वार्ड के पार्षद प्रमोद साहू ने कहा कि कुल 11 बूथों वाले इस वार्ड में 11 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. बूथ जीतेंगे, चुनाव जीतेंगे का मंत्र लेकर भाजपा की तैयारी इस बार जोरदार है.

Capital's North Assembly BJP candidate Purandar Mishra, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

महात्मागांधी वार्ड के मंडी गेट स्थित मर्लिन चौक की बैठक में मुख्य रुप से पार्षद प्रमोद साहू, नलनिश ठोकने, लोकेश कावड़िया, सत्य शरण जीत, बूथ अध्यक्ष से रमेश मेघानी, अखिलेश पवार, गोरेलाल नायक अध्यक्ष फाफडीह, कमल विभार, नरेन्द्र जंघेल, मनोज दलवकर,अजय जगत, तरुण गुप्ता, अर्चना उकेरे, गोरे देवगन, राम यादव, भगवान यादव, अनुराग साहू लक्ष्मण बाग, मनीष विभार चीटू साहू व जवाला नेताम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

Category