सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में भी अब नीट और जेईई जैसी सख्ती, अभ्यर्थियों की जांच के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती

Now Sub Engineer Recruitment Exam is also strict like NEET and JEE, security forces deployed along with checking of candidates cg news hindi News big news latest News khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में 121 सब इंजीनियर पदों के लिए रविवार को परीक्षा हुई। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित हुई। बिलासपुर में हुए पूर्व नकल प्रकरण को ध्यान में रखते हुए व्यापमं ने इस बार कड़ी निगरानी रखी। सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा बलों की तैनाती और सत चेकिंग व्यवस्था से परीक्षार्थियों को नीट और जेईई जैसे माहौल का अनुभव हुआ। 

मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्णत: प्रतिबंध रहा। सुबह 9.45 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों के द्वार बंद कर दिए गए। परीक्षार्थियों को कई स्तरों की जांच से गुजरकर प्रवेश मिला। उमीदवारों का कहना था कि प्रश्नपत्र संतुलित था। इसमें तकनीकी विषयों के साथ सामान्य अध्ययन से भी प्रश्न पूछे गए। 

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा पर आधारित कई सवाल थे, जैसे- कोंडागांव की भंगाराम मड़ई किस माह में होती है? देवारी गोदना शरीर के किस हिस्से में बनता है? कर्मा तिहार से जुड़ा प्रश्न विकल्प सहित पूछा गया।

Category