शहीद एएसपी आकाश के परिजनों को किसी भी विभाग में मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, अधिसूचना जारी

Family members of martyr ASP Akash will get compassionate appointment in any department, notification issued Chhattisgarh news hindi News latest news big news khabargali

रायपुर (khabargali)  सामान्य प्रशासन विभाग ने नक्सल हिंसा में शहीद पुलिस सेवकों के आश्रित परिजनों को उनकी मांग पर पुलिस के अलावा अन्य विभाग में अनुकंपा नियुक्ति देने संबंधी कैबिनेट के निर्णय को अधिसूचित कर दिया है।

कैबिनेट ने यह निर्णय 18 जून की बैठक में लिया था। इसमें शहीद पुलिस सेवकों के आश्रितों को उनकी मांग पर पुलिस के अलावा अन्य विभाग में किसी भी जिले संभाग में अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकती है। 

कैबिनेट ने सुकमा में शहीद एएसपी आकाश गिरिपुंजे की पत्नी को नियुक्ति देने यह संशोधन किया था। साप्रवि ने अनुकंपा नियुक्ति के एग्जाई आदेश की कंडिका 13-3 की जगह इसे प्रतिष्ठापित करते हुए 15-7,15-10 के प्रावधान को शिथिल किया है। इसके साथ ही विभाग ने अनुकंपा नियुक्ति के भेजे जाने वाले प्रस्ताव के साथ आवश्यक दस्तावेज की चेक लिस्ट भी जारी किया है।

 Family members of martyr ASP Akash will get compassionate appointment in any department, notification issued  cg news hindi news cg big news latest news khabargali

Category