त्रिपुरा और नगालैंड में चली BJP की लहर , मेघालय में NPP सबसे आगे

Northeast India, States, Tripura, Nagaland, Meghalaya, Assembly Election Results, BJP Absolute Majority News, khabargali

नई दिल्ली (khabargali) पूर्वोंत्तर भारत के 3 राज्यों त्रिपुरा, नगालौंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग साफ हो चुके हैं. त्रिपुरा में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने जा रही है. वहीं नगालैंड में बीजेपी और उसकी गठबंधन सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी आसान बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. इसके अलावा मेघालय में सीएम कोनराड संगमा की एनपीपी 27 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि 60 सदस्यीय विधानसभा में वह बहुमत के लिए जरूरी 31 सीटों से थोड़ा पीछे रह गई है.इन राज्यों में 16 और 27 फरवरी को मतदान हुआ था.

त्रिपुरा राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में 32 पर बीजेपी को जीत मिल चुकी है, जबकि 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन 14 सीटों पर सिमटता दिख रहा है, जबकि पहली बार चुनाव लड़ रही टिपरा मोथा पार्टी ने जनजातीय इलाकों में बीजेपी का काफी नुकसान किया है और उसके 12 उम्मीदवारों को जीत मिली है. मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी टाउन बोरडोवली सीट से जीत दर्ज कर ली है.

नगालैंड में निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा उसकी अलायंस पार्टनर नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी फिर से सरकार बना रहे हैं. यहां भाजपा और एनडीपीपी 38 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 14 सीटों पर आगे हैं. कॉनरॉड संगमा की पार्टी एनपीपी 4 और एनपीएफ 3 सीटों पर आगे है. कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर आगे है.

मेघालया में कॉनरॉड संगमा की एनपीपी 28 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वह बहुमत के आंकड़े से 3 सीट दूर है. यहां अन्य 17 सीटों पर आगे हैं, जिनमें कुछ छोटी स्थानीय पार्टियां शामिल हैं. मतगणना के शुरुआती कुछ घंटों में 22 सीटों पर लीड लेकर बड़े उलटफेर की संभावना को जन्म देने वाली टीएमसी अब सिर्फ 6 सीटों पर सिमटती दिख रही है. मेघालय में कांग्रेस और भाजपा 4 4 सीटों पर लीड कर रहे हैं.