युवाओं के लिए खुशखबरी, छत्तीसगढ़ में 34 नए नालंदा परिसर का होगा निर्माण,सपनों को मिलेगी शिक्षा की उड़ान

Good news for the youth, 34 new Nalanda campuses will be built in Chhattisgarh, dreams will get the flight of education Chhattisgarh News hindi news khabargali latest News khabargali

रायपुर {khabargali} मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार राज्य में उच्च शिक्षा हासिल करने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 34 नए ‘नालंदा परिसर’ और केंद्रीय पुस्तकालय सहित रीडिंग एरिया का निर्माण कर रही है। 

कई जिलों बनेंगे पुस्तकालय और रीडिंग रुम: अधिकारी ने बताया कि नालंदा परिसर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और रायगढ़ जैसे प्रमुख शहरों में, बल्कि राज्य के सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सूरजपुर, बैकुंठपुर, चिरमिरी, कुनकुरी, जशपुर, बलरामपुर और पेंड्रा जैसे दूर दराज के वन क्षेत्रों वाले इलाके में भी बनाए जाएंगे. अधिकारी ने बताया कि सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के युवाओं के सपनों को पंख देने के लिए हर वो कोशिश करेगी जिसकी जरुरत उनको है। 

नालंदा परिसर हमारे युवाओं के लिए विकास की नींव”: सीएम ने कहा कि हम अलग अलग शहरों में नालंदा परिसरों का निर्माण कर रहे हैं ताकि सुकमा से सूरजपुर और रायगढ़ से कवर्धा तक हर कोने के युवा गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधाओं तक पहुंच सकें. ये नालंदा परिसर केवल इमारतें नहीं हैं, ये हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। 

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग: शासन की ओर से कहा गया है कि पिछले दो वर्षों में, राज्य के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 33 नए नालंदा परिसरों के निर्माण के लिए 237.57 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इस राशि को जारी करने के पीछे का मकसद है युवाओं को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मुहैया कराना। 

कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व: रायगढ़ नगर निगम और एनटीपीसी (राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम- एक केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम) के बीच 42.56 करोड़ के समझौते के बाद, सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) निधि के माध्यम से रायगढ़ में 700 सीटों वाली सुविधा वाला एक और परिसर बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नालंदा परिसर होगा। 

Category