सपनों को मिलेगी शिक्षा की उड़ान खबरगली Good news for the youth

रायपुर {khabargali} मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार राज्य में उच्च शिक्षा हासिल करने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 34 नए ‘नालंदा परिसर’ और केंद्रीय पुस्तकालय सहित रीडिंग एरिया का निर्माण कर रही है।