5 मार्च से पहली बार दो पालियों में होंगी रविवि वार्षिक परीक्षाएं

Ravi University annual examinations will be held in two shifts from March 5, convocation ceremony, principals of 125 colleges participated in the online meeting chaired by the Vice Chancellor, Vice Chancellor Prof.  Sachchidanand Shukla, Graduation second and third year exam from 5th March and first year exam from 15th March, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

कुलपति की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक में सवा सौ कॉलेजों के प्राचार्य शामिल हुए

रायपुर (khabargali) पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 5 मार्च से संभवतः शुरू होने जा रही है। इस बार परीक्षा तीन पालियों की बजाय दो पालियों में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 1 बजे से अपराह्न 4 तक होगी। प्रथम पाली में बीकॉम व बीएससी व द्वितीय पाली में कला संकाय की परीक्षा होगी।

कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला की अध्यक्षता में रविवि से संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक में इस संबंध में जानकारी साझा की गई तथा प्राचार्यों को टेंटेटिव शेड्यूल प्रदान किया गया। ऑनलाइन मोड में हुई बैठक में रविवि से संबंद्ध डेढ़ सौ कॉलेजों में से सवा सौ कॉलेजों के प्राचार्य या प्रतिनिधि शामिल हुए। इसके अनुसार स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा 5 मार्च से तथा प्रथम वर्ष की परीक्षा 15 मार्च से संभावित है। स्नातकोत्तर की परीक्षाएं अप्रैल माह में होगी। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 20 फरवरी को होगा। इसके लिए प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले छात्रों से 10 फरवरी के पूर्व फॉर्म भरवाने के लिए कहा गया।

Category