बेटे ने कुत्ता खरीदने मांगे पैसे, नहीं देने पर कर दी मां की हत्या

Son asked for money to buy a dog, killed his mother when she refused Chhattisgarh news hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर में शुक्रवार की सुबह बेटे ने जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदने के लिए अपनी मां से 200 की मांग की। मां ने मना किया तो नाराज बेटे ने हथौड़ी से अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। बीच बचाव करने पत्नी आई तो हथौड़ी से मारकर उसे भी घायल कर दिया। आरोपी की पत्नी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है जिसका इलाज जारी है।

कुत्ता खरीदने के लिए नहीं दिया पैसा तो मां की हत्या: उरला पुलिस अपने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करने के साथ ही हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी बेटा पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर में सुबह लगभग 7:30 बजे आरोपी प्रदीप देवांगन ने अपनी 70 साल की मां गणेशी देवांगन से जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपए की मांग की. मां ने मना किया तो बेटे ने हथौड़ी से अपनी मां पर वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया. बीच बचाव करने आई पत्नी रामेश्वरी देवांगन पर भी आरोपी पति ने हथौड़ी से वार करके उसे घायल कर दिया, जिसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है: बीएल चंद्राकर, थान प्रभारी उरला

रिक्शा चलाता है आरोपी

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी जर्मन शेफर्ड कुत्ते के बच्चे को खरीदने के लिए अपनी मां से 200 रुपए मांगा था. जर्मन शेफर्ड की कीमत 800 रुपए थी। आरोपी के पास पहले से 600 रुपए थे 200 कम पड़ने पर अपनी मां से पैसे मांगे। जिसपर मां ने पैसे देने से मना कर दिया।

आरोपी प्रदीप देवांगन ई रिक्शा चलाता है और अपने परिवार का पालन पोषण करता है। आरोपी प्रदीप देवांगन के तीन बच्चे हैं जिसमें दो लड़के और एक लड़की है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है।

Category