भाजपा नेता उज्जवल दीपक ने भूपेश बघेल पर लगाया बड़ा आरोप

BJP leader Ujjwal Deepak made a big allegation on Bhupesh Baghel, requested to investigate the selection of his daughter in PSC, demanded justice for the youth of Chhattisgarh from the Chief Minister, Chhattisgarh, Raipur, Khabargali

बेटी के PSC में चयन की जांच करने का अनुरोध किया मुख्यमंत्री से , छत्तीसगढ़ के युवाओं को न्याय दिलाने की माँग की

रायपुर (खबरगली) भाजपा नेता उज्जवल दीपक ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने श्री बघेल की बेटी के PSC में चयन की जांच करने का लिखित अनुरोध मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से किया है। भाजपा के संकल्प पत्र "मोदी की गारंटी" के अनुसार PSC धांधली की CBI जांच चालू होने के बाद कई घोटालेबाजों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं! इस हेतु मुख्यमंत्री का ह्रदय से उन्होंने आभार भी जताया । कांग्रेस शासनकाल में राज्य के युवाओं को PSC / व्यापम के अधिकारियों द्वारा संगठित अपराध स्तर की कार्यप्रणाली के माध्यम से धोखा दिया गया है और सभी तथ्य यह संकेत दे रहे हैं कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया में अधिकारियों / राजनेताओं के बच्चों के चयन हेतु धांधली की गई है।

मुख्यमंत्री से उज्जवल दीपक ने निम्नलिखित माँग की

1. राज्य में साल 2018 से 2023 तक समस्त परीक्षाओं एवं सरकारी भर्तियों की सीबीआई जांच हो।

2. पीएससी 2021-2022 के परिणाम रद्द हों. समस्त नियुक्तियां रद्द की जाएँ।

3. CGPSC के तत्कालीन अध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक, भ्रष्टाचार से चयनित अधिकारियों का नार्को परीक्षण।

4. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पुत्री का सहायक प्राध्यापक - वाणिज्य (उ.शि.वि) परीक्षा -2019 में चयन की जांच।

5. अभी जो CBI जांच चल रही है, उसका दायरा बढाकर सभी परीक्षाओं और भर्तियों को इस जांच में शामिल किया जा सकता है।

उन्होंने ज्ञापन में कहा - साल 2024 में आयोजित PSC परीक्षा की पारदर्शिता से युवा अभ्यर्थी आशान्वित हैं और आपके सुशासन से उनमें हर्ष व्याप्त हैं। इसी दिशा में आपसे सनम्र निवेदन है की लोक सेवा आयोग / व्यापम सहित समस्त सरकारी परीक्षाओं और भर्तियों की प्रतिष्ठा एवं गरिमा को आपके शासनकाल में पुनर्स्थापित किया जाए।

Category