
रायपुर (खबरगली) आज अम्बिकापुर में अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ अंशकालिन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा किये जा रहे आंदोलन में उनकी मांग है कि जिस प्रकार 10,463 स्कूलों को बंद कर उनका समायोजन दूसरे स्कूल में किया जा रहा है उसी प्रकार स्कूल सफाई कर्मचारियों का भी पूर्णकालिन कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान करते हुए शिक्षकों की तरह समायोजन करना ।
मजदूर नेता सुशील सनी अग्रवाल जी ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है किसी भी कर्मचारी संगठन की कोई भी मांग पर सरकार विचार नहीं कर रही है। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार मे युक्ति युक्तकरण के नाम पर 10,463 स्कूलों को बंद करने जा रही है। इससे न केवल शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी बल्कि करीब 45,000 शिक्षकों के पद समाप्त हो जाएंगे। बड़ी संख्या मे रसोइयों, स्वीपर्स, महिला स्व-सहायता समूहों, और अन्य सहायक कर्मचारियों के रोजगार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सीमित हो जाएंगे। भूपेश बघेल जी की सरकार थी सफाई कर्मचारियों का वेतन 1200 से बढ़कर 2500 किया गया था और 2 साल कोरोना काल मे भी उन्हें घर बैठे तनख्वाह दिया जाता था फिर बाद में 800 रुपये की और वृद्धि की गई थी लेकिन आज की भाजपा सरकार वादा खिलाफी का काम कर रही है और जगह जगह दारू भट्टी खोल रहे हैं साय साय और स्कूलों को बंद कर रहे है साय साय । कर्मचारियों की समस्याओं की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस सरकार हमेशा हर मजदूर संगठन के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे ।
इस आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, राम गिंडलानी, कमलेश नाथवानी, नंदू सिन्हा, विष्णु, स्माइल खान आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओ सहित हजारों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे ।
- Log in to post comments