schools are being closed every now and then and liquor distilleries are being opened every now and then: Sushil Sunny Agrawal

रायपुर (खबरगली) आज अम्बिकापुर में अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ अंशकालिन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा किये जा रहे आंदोलन में उनकी मांग है कि जिस प्रकार 10,463 स्कूलों को बंद कर उनका समायोजन दूसरे स्कूल में किया जा रहा है उसी प्रकार स्कूल सफाई कर्मचारियों का भी पूर्णकालिन कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान करते हुए शिक्षकों की तरह समायोजन करना ।