छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज का प्रथम स्थापना वर्ष एवं आम सभा का भव्य आयोजन

Chhattisgarh Kayastha Samaj organized its first foundation year and grand general meeting, retired IAS officer, secretary, finance department, Chhattisgarh government, Mrs. Sharda Verma, cardiologist Dr. Smit Srivastava, Chitransh Seva Dharma, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का किया सम्मान

रायपुर (खबरगली) बड़े ही हर्ष का विषय है कि आज छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज की आम सभा एवं प्रथम स्थापना वर्ष का आयोजन रविवार वृंदावन हाल, आईडीबी बैंक के पास, सिविल लाइन रायपुर में सम्पन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सचिव वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती शारदा वर्मा उपस्थित रही । कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया उसके पश्चात प्रोफेशनल व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे सबसे पहले श्री सतीश श्रीवास्तव जी ने संगठात्मक शक्ति/ढांचे और उसकी शक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

इसके अलावा प्रदेश के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ स्मित श्रीवास्तव ने अपना व्याख्यान चिकित्सा एवं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना कितना जरूरी है के बारे में बताया तथा सबसे अंतिम में समाज के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन अंबिका ट्रेडर्स के संचालक श्री मुकुल श्रीवास्तव ने व्यापार से संबंधित व्याख्यान दिया । सभी वक्ताओं को समाज से उपस्थित लोगो ने ध्यान से सुना तथा सवालों से अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की ।

Chhattisgarh Kayastha Samaj organized its first foundation year and grand general meeting, retired IAS officer, secretary, finance department, Chhattisgarh government, Mrs. Sharda Verma, cardiologist Dr. Smit Srivastava, Chitransh Seva Dharma, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

इसके पश्चात समाज के बच्चों जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक में उत्कृष्ट कार्य किया है उनका सम्मान मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया । इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने विभिन्न जिलों से आए सभी कायस्थ प्रतिनिधियों एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए करने वालों जा सम्मान प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं जिलों के पदाधिकारियो के अलावा जिलों के समस्त कायस्थ जन की बड़ी संख्या में भागीदारी रही । सबसे पहले कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का भी सम्मान किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान समाज ने चित्रांश सेवा धर्म नाम से एक पहल/संस्था के शुरू की जिस्में अगर समाज के जरूरत मंद लोगों को किसी भी प्रकार जैसे अन्त्येष्टि, विवाह आदि में सहयोग की आवश्यकता हो तो समाज उन लोगों की निशुल्क सहायता करेगा जिसके लिए समाज ने कुछ लोगों के कांटैक्ट नंबरों को भी जारी/ प्रदर्शित किया जिनसे लोग कभी भी संपर्क कर अपनी समस्या को साझा कर सकें ।

Chhattisgarh Kayastha Samaj organized its first foundation year and grand general meeting, retired IAS officer, secretary, finance department, Chhattisgarh government, Mrs. Sharda Verma, cardiologist Dr. Smit Srivastava, Chitransh Seva Dharma, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

इस कार्यक्रम में समाज के सरंक्षक श्री रज्जन श्रीवास्तव, अध्यक्ष श्री प्रमोद खरे, सचिव श्री प्रदीप वर्मा, महिला अध्यक्ष श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष श्री राहुल श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पवन किशोर वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ श्री दिवाकर सिन्हा जी, रायपुर जिला अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव, महिला रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीमती अमृता श्रीवास्तव, डॉ रविन्द्र वर्मा, दिलीप वर्मा, निर्मल निगम, यतीश श्रीवास्तव, दिवाकर कुलश्रेष्ठ, राकेश वर्मा, एस के श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती उषा रज्जन श्रीवास्तव, छाया खरे, वर्षा वर्मा, ज्योति श्रीवास्तव, सुषमा वर्मा, सारिका, कनकलता, स्वाति, नीलिमा श्रीवास्तव, गौरवा वर्मा, रीता श्रीवास्तव एवं युवा समिति से अमित वर्मा, अनुराग, अंकुर जौहरी, शुभम्, अमृतांश, रुद्रांश आदि तथा पूरे प्रदेश से समाज के लोग उपस्थित रहे । अंत मे सभी उपस्थित लोगों का समाज के रायपुर जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने दी।