छत्तीसगढ़ की बेटी नमी ने जीता वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग अवार्ड

NAMI Rai parekh

172.5 किलोग्राम वजन उठाने का रिकॉर्ड बनाया..50 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़कर बेस्ट पावर लिफ्टिंग के साथ ही गोल्ड मैडल हासिल किया 

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की नमी राय पारेख ने रूस के मॉस्को में आयोजित वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग कांग्रेस प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व करते हुए 56 किलोग्राम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया. नमी राय पारेख ने इस कंपटीशन में दो गोल्ड मेडल और एक गोल्ड मोमेंटो साथ ही कंपटीशन की बेस्ट पावर लिफ्टर का खिताब हासिल किया. नामी ने 172.5 किलोग्राम वजन उठाने का रिकॉर्ड बनाने के साथ ही 56 किलोग्राम कैटेगरी में 50 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़कर बेस्ट पावर लिफ्टिंग के साथ ही गोल्ड मैडल हासिल किया वहीं इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा वजन उठाने का भी रिकॉर्ड बनाया. 29 वर्षीय नमी राय पारेख की इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ और प्रदेश का गौरव बढ़ा. सुश्री नमी राय पारेख इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर 20 दिसंबर को वापस रायपुर पहुंच रही हैं

Category