दो दिवसीय श्री रानी सती दादी जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम

Mangsir Navami, two-day birth anniversary program of Shri Rani Sati Dadi Ji, Raja Talab, Raipur, Kishore Drolia, Kailash Agarwal, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) प्रति वर्षानुसार श्री रानी सती मंदिर, राजा तालाब ,रायपुर में दादी जी का जन्मोत्सव (मंगसिर नवमी) 23 और 24 नवम्बर 2024 को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा । मंदिर समिति के अध्यक्ष किशोर ड्रोलिया ने बताया कि हर साल अगहन माह की नवमी तिथि को श्री रानी सती दादी जी का जन्म उत्सव मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के पहले दिन 23 नवम्बर 2024 शनिवार को रात्रि 08:00 बजे ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत और 8:30 बजे से भजन गायकों द्वारा भजन सकीर्तन एवं रात्रि 12:30 बजे आरती तथा छप्पनभोग प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा।

मंदिर समिति के कैलाश अग्रवाल ने बताया कि 24 नवम्बर, रविवार को सुबह 7:30 बजे जात-धोक पूजा और दोपहर को 2:00 बजे से दादी जी का मंगल पाठ का आयोजन किया गया है। जिस का समापन संध्या 6:30 बजे महा आरती के साथ किया जाएगा। 

Category