
सुहिणी सोच द्वारा "पचास- झकास" कार्यक्रम का अनोखा आयोजन

रायपुर (खबरगली) सिविल लाइन मे स्थित वृदांवन हाल में सुहिणी सोच द्वारा आयोजित कार्यक्रम "पचास- झकास" कार्यक्रम की शुरूआत अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी व पूर्व अध्यक्ष करिशमा कमलानी द्वारा दीप प्रज्वलन और गायत्री मंत्र के साथकी गई l संस्था की फाउंडर मनिषा तारवानी ने बताया कि सुहिणी सोच एजुकेशन फण्ड का गठन किया जा रहा जिसके प्रयोग से हमारे बच्चे IAS ऑफिसर, Police ऑफिसर, Income tax & GST कमिश्नर, इंजीनियर सी ए डॉक्टर पायलट इत्यादि बन सके। इस कार्यक्रम के निर्देशक भारती सिंहानी, मुस्कान लालवानी, कृतिका बजाज , ज्योति बुधवानी ईशानी तोतलानी ने सभी अतिथीगण का स्वागत किया ।

ट्रेनर सी ए चेतन तारवानी ने बताया कि स्पाऊस ( दपंति)को अपने किसी भी तरह का इनवेस्टमेंट इत्यादि को अपने लाइफ पार्टनर के साथ आवश्यक रूप से शेयर करना चाहिए और किस तरह बड़े बुजुर्ग का आज की पीढ़ी के साथ तालमेल का सामंजस्य स्थापित किया जाए और आज की जनरेशन को स्वतंत छोड़े उनके फैसले लेने में।

ट्रेनर एडवोकेट जानकी बिलथरे ने पचास प्लस को उनके कानूनी अधिकारो से अवगत कराया व संपत्ति से संबंधित समस्याओं का निवारण बताया योगा ट्रेनर सागर मलाकर ने सही बॉडी पॉस्चर से स्पाइनल की सुरक्षा से संबंधित भ्रातियों को समझाया ट्रेनर नेहा सालमोन के द्वारा मोटीवेशनल स्पीच का प्रस्तुतिकरण किया गया उन्होंने उपस्थित दर्शकों को स्वास्थ, मानसिक तनाव , बचपन की भूली बिसरी यादों समय के उतार चढ़ाव के पैमानों में वर्गीकृत किया। एंकर शीलू शर्मा ने विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों से दर्शकगण को मंत्रमुग्ध किया ।

50+ कार्यक्रम में 7 गोल्डन जुबली भाग्यशाली जोड़े मनोहर छाविया व शीला छाविया, गोपाल चावला व कविता चावला, मोहन खाटूजा राधा खाटूजा, गोपीचंद वाधवानी अर्चना वाधवानी और कन्हैयालाल मध्यानी रत्ना मध्यानी, आई डी कलवानी शंकुतला कलवानी . प्रेमचंद छाबड़ा मिसेस छाबड़ा का सम्मान किया गया तथा अतांक्षरी के द्वारा मौजूद दर्शकगण का मनोरंजन किया गया एंकर शीलू शर्मा ने कपल्स को उनकी सुनहरें पलों की यादें ताजा कराया।

आयोजित प्रोग्राम में भूमिका कुकरेजा ( कर्मशियल , उम्र 21 वर्ष)पिता श्री विजय कुकरेजा दादा श्री मनोहर कुकरेजा का भव्य सम्मान किया गया । श्रीचंद सुंदरानी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की व पूरी टीम को शुभकामना दी।
मीनाक्षी टूटेजा ने मेडिटेशन के द्वारा सकारात्मक विचारों की अनुभूति का अहसास कराया व ब्रहमुहूरत की उपयोगिता को समझाते हुए कहा कि प्रातः जल्दी उठने से काया निरोगी रहती है व दिनभर शरीर ऊर्जावान रहता हैl संस्था की सचिव पूनम बजाज ने बताया कि कार्यक्रम में एंट्री पासेस के द्वारा रखी गई थी तथा कार्यक्रम के पश्चात भोजन का भी इंतजाम किया गया समस्त जानकारी मीडिया प्रभारी कवितानारा द्वारा दी गई।

- Log in to post comments