
रायपुर (खबरगली) अग्रवाल सभा–गीतांजलि नगर मोहल्ला समिति द्वारा दो दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन 13 और 14 सितंबर,2025 को बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ श्री जगन्नाथ मंदिर, गीतांजलि नगर में किया गया।
उद्घाटन समारोह
कार्यक्रम का उद्घाटन रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा एवं रिटायर्ड आई.ए.एस श्री अशोक अग्रवाल के द्वारा महाराजा अग्रसेन जी को माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ आरती कर किया गया।
विभन्न आकर्षक कार्यक्रम
प्रचार प्रसार प्रभारी श्री पुनीत अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें आध्यात्मिक एवं पौराणिक विषयों से जुड़ी गतिविधियाँ जैसे मायथोलॉजिकल मैराथन तथा युवाओं को आकर्षित करने वाला शार्क टैंक विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। गीतांजलि नगर समिति के सभी अग्रबंधुओं ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बुजुर्गों एवं बच्चों का सम्मान
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतिभावान बच्चों का सम्मान, वरिष्ठ अग्रजनों का अभिनंदन तथा 50वीं वर्षगांठ मना रहे दांपत्य जोड़ों का स्वागत किया गया। यह आयोजन समाज की एकता एवं समरसता का प्रतीक बन गया। आयोजन का संदेश यही रहा कि “बुजुर्ग खुश रहेंगे तो समाज महकेगा।”
मुख्य अतिथि
महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा तथा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री विजय अग्रवाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
विशेष योगदान
इस भव्य आयोजन की सफलता में संयोजक श्री अशोक अग्रवाल, श्री राजकुमार अग्रवाल, सह संयोजक सीए विकास पलसानिया, श्री महेश अग्रवाल जी, श्री सोम अग्रवाल, श्री कैलाश अग्रवाल युवा मंडल श्री संदीप अग्रवाल एवं सुमीत अग्रवाल महिला मंडल श्रीमती स्मिता अग्रवाल, डॉ. श्वेता गोयल एवं रितु अग्रवाल, युवती मंडल निशा अग्रवाल एवं सौम्या अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। महोत्सव को समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक मनाया और यह आयोजन सभी की स्मृतियों में लंबे समय तक जीवित रहेगा।
- Log in to post comments