
रायपुर (खबरगली) राजधानी रायपुर में सोमवार को शाम करीब 4 बजे लोहे की बड़ी पेटी (स्टील ट्रंक) के भीतर बड़े से सूटकेस में पुरुष की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। जिस सूटकेस में लाश मिली, वह और ट्रंक सीमेंट से भरा था, यह जानकारी मिलने से लोग सन्न रह गए हैं। इस वारदात को इलाके के लोग ड्रम वाले सनसनीखेज मर्डर से भी जोड़ रहे हैं। सारे आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे हैं। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने कई पार्टियो को सबसे पहले मृतक की पहचान के लिए रवाना किया है।शव 35 से 40 साल के युवक का बताया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक इंद्रप्रस्थ कॉलोनी रायपुरा के पीछे डेड एंड वाली सूनी रोड के किनारे ही बड़ा और नया स्टील ट्रंक लोगों को नज़र आया। बदबू के कारण पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने के बाद सनसनीखेज कांड का खुलासा हुआ। अब आगे जांच के बाद मामले की हकीकत सामने आएगी। हम जल्द ही खबर का अपडेट आपको देंगे।
- Log in to post comments