इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पीछे स्टील ट्रंक के अंदर सूटकेस में सीमेंट से लिपटी लाश मिली… सनसनी फैली, पहुंची फोरेंसिक टीम

A corpse wrapped in cement was found in a suitcase inside a steel trunk behind Indraprastha Colony… sensation spread, forensic team arrived, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) राजधानी रायपुर में सोमवार को शाम करीब 4 बजे लोहे की बड़ी पेटी (स्टील ट्रंक) के भीतर बड़े से सूटकेस में पुरुष की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। जिस सूटकेस में लाश मिली, वह और ट्रंक सीमेंट से भरा था, यह जानकारी मिलने से लोग सन्न रह गए हैं। इस वारदात को इलाके के लोग ड्रम वाले सनसनीखेज मर्डर से भी जोड़ रहे हैं। सारे आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे हैं। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने कई पार्टियो को सबसे पहले मृतक की पहचान के लिए रवाना किया है।शव 35 से 40 साल के युवक का बताया जा रहा है।

A corpse wrapped in cement was found in a suitcase inside a steel trunk behind Indraprastha Colony… sensation spread, forensic team arrived, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

सूत्रों के मुताबिक इंद्रप्रस्थ कॉलोनी रायपुरा के पीछे डेड एंड वाली सूनी रोड के किनारे ही बड़ा और नया स्टील ट्रंक लोगों को नज़र आया। बदबू के कारण पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने के बाद सनसनीखेज कांड का खुलासा हुआ। अब आगे जांच के बाद मामले की हकीकत सामने आएगी। हम जल्द ही खबर का अपडेट आपको देंगे।

Category