
नई दिल्ली (khabargali) कांग्रेस आलाकमान से नाराजगी के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था। लेकिन पंजाब चुनाव में कुछ खास हासिल नहीं कर पाये। अब कैप्टन अमरिंदर सिंह आज अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर देंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उनके परिवार के सदस्य और कुछ पूर्व कांग्रेस विधायक भी भाजपा ज्वाइन करेंगे। गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे। कैप्टन के साथ पंजाब के छह पूर्व विधायक, कैप्टन के बेटे रणइंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर, नाती निर्वाण सिंह भी भाजपा ज्वाइन करेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह का सांसद पत्नी परनीत कौर फिलहाल कांग्रेस में ही रहेगी।
- Log in to post comments