कांग्रेस शासन में पत्रकारों के साथ हुए अन्याय की जांच की मांग, भाजपा मीडिया विभाग ने मुख्यमंत्री साय को सौंपा पत्र,

Demand for investigation of injustice done to journalists during Congress rule, BJP Media Department submitted letter to Chief Minister Sai, BJP State General Secretary Sanjay Srivastava, State Spokesperson Sandeep Sharma, Rasik Parmar, BJP State Media Incharge Amit Chimnani, Co-incharge Anurag Aggarwal, Chief Minister  Media Advisor Pankaj Jha, Alok Singh, BJP Media Department, Chhattisgarh, Khabargali

भाजपा मीडिया विभाग ने मुख्यमंत्री साय को सौंपा पत्र

रायपुर (khabargali) भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग ने आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर उन्हें पत्रकारों पर कांग्रेस के शासनकाल में हुए अन्याय की जांच करने के लिए पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन काल में पिछले 5 वर्ष अभिव्यक्ति की आजादी की दृष्टि से भयावह रहे हैं। पत्रकारों की प्रताडऩा, महज समाचार प्रसारित/प्रकाशित करने में कारण उन पर लगाये जाते झूठे मुकदमों आदि ने नागरिक के मौलिक अधिकार पर गंभीर कुठाराघात किया। अनेक ऐसे पत्रकार हैं जो नाहक मुकदमों आदि का सामना कर रहे हैं। अनेक के साथ अन्य तरह से उनके सम्मान को ठेस पहुँचाया गया है। कई ऐसे लोगों के साथ मारपीट हुई, बेवजह उन्हें जेल में ठूंसा गया। हर तरह से पत्रकारों की आवाज दबाने दमनकारी रवैया अपनाया गया। कथित पत्रकार सुरक्षा कानून की धज्जियां उड़ायी गयी। ऐसे में अब इन्हें न्याय दिलाना अत्यावश्यक है। ऐसे सभी मामलो की निष्पक्ष जांच करा कर पत्रकारों को न्याय दिलाने की कृपा करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा,रसिक परमार भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा ,आलोक सिंह शामिल रहे।

Category