कार्तिक पुन्नी मेला आज, खारुन नदी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान कर किया दीपदान

Kartik Punni Fair today, thousands of devotees took holy bath in Kharun river and donated lamps, Mahadevghat, Hatkeshwarnath, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

रायपुर (khabargali) कार्तिक पुन्नी मेला पर आज रायपुर व रायपुर से बाहर के श्रद्धालु सुबह से ही खारुन नदी में पुण्य स्नान कर दीपदान करते नजऱ आये। खारुन नदी के तट महादेवघाट पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन पुन्नी मेला का आयोजन किया जाता है। ये मेला 27 नवंबर से 29 नवंबर तक 3 दिनों तक चलेगा। नदी के तट पर प्राचीन हटकेश्वरनाथ शिवमंदिर है। जहां के शिवलिंग में पूजा करने कतार लगी हुई है।

जैसे कि मालूम हो हर साल महाशिवरात्रि, कार्तिक पूर्णिमा और सावन के महीने में इस जगह पर मेला लगता है। वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर नदी में स्नान करते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु खारुन नदी में स्नान करने के साथ ही हटकेश्वरनाथ का दर्शन कर रहे हैं। इस दौरान श्रद्धालु यहां लगने वाले पारंपरिक मेले का आनंद भी ले रहे हैं। ये मेला 27 नवंबर से 29 नवंबर तक 3 दिनों तक चलेगा।

जैसे कि मान्यता है और संस्कृति मामलों के जानकार बताते हैं कलचुरी शासनकाल में राजा ब्रह्मदेव ने पुत्र रत्न की प्राप्ति के बाद सन 1928 में इस मंदिर का निर्माण कराया था। तब से मेला का आयोजन लगातार किया जा रहा है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम यहां है।

Category