रायपुर (खबरगली) जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) के रायपुर चैप्टर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के 'PAGARIYA JBN 360' बिज़नेस कॉन्क्लेव के शुरू होने में अब केवल 8 दिन बचे हैं। 13, 14 और 15 दिसंबर 2025 को जैनाम मानस भवन, रायपुर में होने वाला यह तीन दिवसीय भव्य आयोजन प्रदेश की व्यावसायिक दुनिया में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होने के लिए तैयार है। यह आयोजन रायपुर के इतिहास में पहला मौका है जब राष्ट्रीय स्तर का ऐसा बिज़नेस कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश भर से उद्यमी, पेशेवर और उद्योग विशेषज्ञ एक ही मंच पर जुटेंगे, जिससे स्थानीय व्यापार जगत को राष्ट्रीय स्तर पर जुड़ने का अभूतपूर्व अवसर मिलेगा।
दो दिनों के पावर-पैक्ड सत्र और नेटवर्किंग
इवेंट डायरेक्टर श्री निकेश बरडिया ने इस आयोजन को अपने लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा, "हम दो दिनों के पावर-पैक्ड बिज़नेस सेशन्स, नॉलेज शेयरिंग, हाई-इम्पैक्ट नेटवर्किंग और नए अवसरों से भरपूर एक अनोखा अनुभव देने जा रहे हैं।" श्री बरडिया ने आगे बताया कि इस कॉन्क्लेव में एक व्यापक बिज़नेस एक्सपो, प्रीमियम स्टॉल्स और ब्रांड शोकेस भी शामिल होंगे, जो प्रतिभागियों को वास्तविक व्यापारिक लाभ प्रदान करेंगे।
प्रमुख आकर्षण
- 2 दिनों की इंटेन्सिव बिज़नेस मास्टरक्लासेस।
- देश भर के उद्यमियों के साथ हाई-इम्पैक्ट नेटवर्किंग सत्र।
- विशाल बिज़नेस एक्सपो और प्रीमियम स्टॉल्स।
- प्रेरणादायक सत्र, पैनल चर्चाएँ और उद्योग विशेषज्ञों के साथ सीधा संवाद।
प्रतिष्ठित प्रायोजकों का सहयोग
कई प्रमुख स्थानीय और राष्ट्रीय कंपनियों ने इस ऐतिहासिक आयोजन में सहयोग किया है। मुख्य प्रायोजकों में PC Surya Group, AT Jewellers, Solid Mix, Wavecon Cooler, SRV Solar, Audi, Arihant इंफ़्रा, तथा अन्य सहयोगी संस्थाएँ शामिल हैं।
रायपुर का उद्यमी समुदाय इस आयोजन का गवाह बनने के लिए तैयार है, जो शहर की व्यावसायिक संस्कृति और नवाचार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करता है।
- Log in to post comments