Only 8 days left: JITO Raipur Chapter's historic 'PAGARIYA JBN 360' Business Conclave from December 13

रायपुर (खबरगली) जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) के रायपुर चैप्टर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के 'PAGARIYA JBN 360' बिज़नेस कॉन्क्लेव के शुरू होने में अब केवल 8 दिन बचे हैं। 13, 14 और 15 दिसंबर 2025 को जैनाम मानस भवन, रायपुर में होने वाला यह तीन दिवसीय भव्य आयोजन प्रदेश की व्यावसायिक दुनिया में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होने के लिए तैयार है। यह आयोजन रायपुर के इतिहास में पहला मौका है जब राष्ट्रीय स्तर का ऐसा बिज़नेस कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश भर से उद्यमी, पेशेवर और उद्योग विशेषज्ञ एक ही मंच पर जुटेंगे, जिससे स्थानीय व्यापार जग