मिशन स्कूल में राजेश मूणत का बड़ा ऐलानः विधायक निधि का पूरा पैसा रायपुर पश्चिम के स्कूलों के विकास में लगाएंगे

Rajesh Munat's big announcement in Mission School: Will invest the entire amount of MLA fund in the development of schools in Raipur West, former minister and senior BJP MLA Rajesh Munat, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) पूर्व मंत्री तथा भाजपा के दिग्गज विधायक राजेश मूणत ने अपने विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम में सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने की मुहिम तेज करते हुए गुरुवार को बड़ी घोषणा की है। सरोना स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव पर पहुंचे पूर्व मंत्री मूणत ने ऐलान किया कि उनकी विधायक निधि का पूरा पैसा रायपुर पश्चिम के सरकारी स्कूलों के कायाकल्प में खर्च किया जाएगा, ताकि यहां के सरकारी स्कूलों की सुविधाएं प्राइवेट जैसी की जा सकें।

Rajesh Munat's big announcement in Mission School: Will invest the entire amount of MLA fund in the development of schools in Raipur West, former minister and senior BJP MLA Rajesh Munat, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

सरोना स्कूल में बच्चों की बुनियादी आवश्कताओं और सुविधाओं के लिए उन्होंने शेड निर्माण के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपए, लैब बनाने के लिए 10 लाख रुपए , क्लासरूम में टाइल्स लगाने के लिए 5 लाख रुपए, कंप्यूटर खरीदने के लिए 5 लाख रुपए तथा पूरे स्कूल परिसर में पेवर ब्लाक लगाने के लिए भी 5 लाख रुपए की घोषणा भी की।

Rajesh Munat's big announcement in Mission School: Will invest the entire amount of MLA fund in the development of schools in Raipur West, former minister and senior BJP MLA Rajesh Munat, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

राजेश मूणत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अभी सरकारी स्कूलों को प्राइवेट की तरह डेवलप करने का मिशन छेड़ रखा है। इसके तहत वे पिछले कई दिनों से हफ्ते में चार-पांच दिन अलग-अलग स्कूलों में पहुंच रहे हैं, और वहां की जरूरतों का पता लगा रहे हैं। यह भी देख रहे हैं कि पानी, बिजली, खेल मैदान, बाउंड्रीवाल, टायलेट, क्लासरूम और फर्नीचर में से ऐसी कौन सी सुविधाएं हैं, जिनकी स्कूल में कमी है जिसे तुरंत पूरा करने की जरूरत है। इन जरूरतों को वहीं सूचीबद्ध करके मूणत विधायक निधि से तुरंत फंड की घोषणा भी कर रहे हैं।

Rajesh Munat's big announcement in Mission School: Will invest the entire amount of MLA fund in the development of schools in Raipur West, former minister and senior BJP MLA Rajesh Munat, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

मूणत का ध्येय यही है कि रायपुर पश्चिम के सभी सरकारी स्कूलों को युद्धस्तर पर इसी सत्र में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं, जैसी प्राइवेट स्कूल दे रहे हैं। सरोना स्कूल के प्रवेशोत्सव में पहुंचे वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने पाया कि वहां के छात्र शेड तथा कुछ और बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। इन्हें मौके पर सूचीबद्ध करते हुए मूणत ने स्कूल को शेड के साथ-साथ अलग-अलग कार्यों के लिए तत्काल 50 लाख रुपए से ज्यादा की घोषणा कर दी। एक दिन पहले यानी बुधवार को भी मूणत मोहबाबाजार स्कूल में स्मार्ट सिटी के लगभग सवा करोड़ रुपए का कार्यों की समीक्षा कर चुके हैं और विधायक निधि से अलग-अलग कार्यों के लिए करीब 50 लाख रुपए की मंजूरी उन्होंने अलग से दी है।

Rajesh Munat's big announcement in Mission School: Will invest the entire amount of MLA fund in the development of schools in Raipur West, former minister and senior BJP MLA Rajesh Munat, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

लगभग रोज एक स्कूल में भ्रमण और सहायता वरिष्ठ भाजपा विधायक मूणत रोजाना सुबह अपने विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में जा रहे हैं, वहां के टीचर्स और बच्चों से बातचीत कर स्कूल की बुनियादी जरूरतों का पता लगा रहे हैं और चुनिंदा कार्यों के लिए मदद भी मुहैया करवा रहे हैं। गुरुवार की सुबह मूणत अफसरों के साथ सरोना के सरकारी स्कूल में पहुंचे और वहां के हालात का जायजा लिया। इसके बाद शेड और जरूरी निर्माण के लिए उन्होंने विधायक निधि से 25 लाख रुपए भी दिए हैं।

Rajesh Munat's big announcement in Mission School: Will invest the entire amount of MLA fund in the development of schools in Raipur West, former minister and senior BJP MLA Rajesh Munat, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

मेरिट में आने वाले बच्चों को 1 लाख रुपए इनाम सरोना स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजेश मूणत ने घोषणा की कि जिन छात्र-छात्राओं का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा, उनके बीच इनाम के तौर पर 1 लाख रुपए बांटेंगे। अपनी कक्षाओं में प्रथम आने वाले बच्चों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। यही नहीं, जिस टीचर की क्लास का बच्चा मेरिट में आएगा, ऐसे टीचर्स को भी 1 लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा मूणत ने की है।

Rajesh Munat's big announcement in Mission School: Will invest the entire amount of MLA fund in the development of schools in Raipur West, former minister and senior BJP MLA Rajesh Munat, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद राजेश ठाकुर, स्मार्ट सिटी के सीईओ उज्जवल पोरवाल, जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के साथ-साथ स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, उनके पैरेंट्स और सरोना के गणमान्य नागरिका उपस्थित थे।

Related Articles