मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी नक्सली "नागेश" को पुलिस ने मार गिराया

Naxalite carrying a reward of Rs 8 lakhs was killed in the encounter, a joint team of DRG, Bastar Fighter, STF and CARIPU 170 helped area committee in-charge DVCM Nagesh, secretary ACM Buchanna, ACM Vishwanath, Chhattisgarh, Khabargali.

बीजापुर (khabargali) विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं केरिपु 170 की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया है। पुलिस ने मौके से एक एके-47 हथियार बरामद किया है। मारा गया नक्सली नेता नागेश मद्देड एरिया कमेटी का सचिव है। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग अभियान जारी है।

बता दें कि कोरंजेड-बंदेपारा के जंगल में मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी डीवीसीएम नागेश, सचिव एसीएम बुचन्ना, एसीएम विश्वनाथ के साथ 15-20 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इस पर आज सुबह बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं केरिपु 170 की संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान बंदेपारा के जंगल में पुलिस और माओवादियों की बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान एक नक्सली नेता नागेश का शव और एक एके-47 हथियार बरामद किया गया है। बताया जा रहा कि नक्सली कमांडर चुनाव के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था।

Category