
7600 करोड़ की 10 परियोजनाओं की सौगात देंगे
मंच साझा करने वाले भाजपा के नेताओं का हुआ कोरोना टेस्ट
5 हजार पुलिस कर्मियों की होगी तैनाती
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंच रहे पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी और सीएम बघेल स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से साइंस कालेज मैदान पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बघेल पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पीएम के साथ नजर आएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी रायपुर में शुक्रवार को 7600 करोड़ की 10 परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम में पांच केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ-साथ पांच केंद्रीय मंत्री शामिल हो रहे हैं।
कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख मांडविया, रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव, केंद्रीय आवासन और शहरी मामलों, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (डा.) वीकेसिंह (सेवानिवृत्त) शामिल होंगे। इसके साथ ही टीएस सिंहदेव प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम के कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
सभा की तैयारियों का भाजपा नेताओं ने लिया जायजा
पीएम मोदी साइंस कालेज मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस सभा में डेढ़ लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम मोदी की सुबह 10.45 बजे सभा को देखते हुए बस्तर से लेकर सरगुजा के कार्यकर्ता गुरुवार रात को ही राजधानी पहुंच गए हैं। साइंस कालेज मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली की तैयारी का जायजा लेने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित अन्य नेता पहुंचे।
मंच साझा करने वाले भाजपा के नेताओं का हुआ कोरोना टेस्ट
भाजपा सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करने वाले भाजपा के नेताओं का कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के पार्टी कार्यालय में कोरोना टेस्ट कराया गया है और उन्हें जांच रिपोर्ट लेकर सभा स्थल तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
5 हजार पुलिस कर्मियों की होगी तैनाती
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार से ही एसपीजी ने पूरे कार्यक्रम स्थल को सील कर दिया है। करीब 5 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती प्रधानमंत्री के आगमन पर की गई है। मेडिकल टीम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड के अलावा इमरजेंसी विद्युत व्यवस्था और प्रत्येक गेट में सुरक्षा जांच की व्यवस्था भी राज्य प्रशासन द्वारा की गई है। पार्टी ने आमसभा की व्यवस्था में करीब 100 -100 भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक डोम के लिए तैनात कर दिया है। मीडिया के लिए भी अलग व्यवस्था रखी गई है।
- Log in to post comments