रायपुर में विशाल मेडिकल कैंप, एम.एम.आई अस्पताल के डॉक्टर करेंगे निःशुल्क ईलाज

Huge medical camp in Raipur, doctors of MMI hospital will provide free treatment Chhattisgarh khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर में समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा सेवाभाव के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, ग्राम टेमरी (माना पंचायत क्षेत्र) के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार दिनांक 20 अप्रैल 2025, प्रातः 8 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक विशाल निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 

इस कैम्प में ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रायपुर के सबसे बड़े हास्पिटलों में एक एम.एम.आई अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टर्स जिनमें हृदय रोग, कैंसर रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग, मेडिसिन, नाक - कान - गला विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ के अलावा जनरल बीमारियों के डॉक्टर भी उपस्थित रहेंगे। मेडिकल कैम्प में रायपुर के अरबिन्दों नेत्रालय की मोबाईल वैन और नेत्र रोग विशेषज्ञ, सराफ डेन्टल क्लीनिक की मोबाईल वैन और दंत रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ और एक्युप्रेशर विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध रहेगी।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन जो कि छत्तीसगढ़ एवं केंद्र सरकार के सेवानिवृत रिटायर्ड सिख अधिकारियों द्वारा गठित संगठन है जो पिछले 7 वर्षों से सरबत का भला अर्थात सबके अच्छे के लिए सेवाभाव की भावना के साथ निरंतर निशुल्क चिकित्सा शिविर, बच्चों की शिक्षा में सहयोग, मेधावी छात्रों को गोल्ड - सिल्वर मेडल से सम्मानित कर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करने, उन्हें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कैरियर काउंसलिंग के साथ-साथ परिवारों को टूटने से बचने के लिए फैमिली काउंसलिंग, देश हित एवं प्रदेश हित में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण के कार्य करते आ रहा है, तथा भविष्य में दूरस्थ क्षेत्रों से आकर राजधानी में पढ़ाई करने या नौकरी करने वाले जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल के रूप में रहने की व्यवस्था के तहत भवन निर्माण भी कर रहा है |

छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक जीएस बांबरा, एसोसिएशन के अध्यक्ष एचएस ढींगरा ने माना पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आसपास के सभी ग्रामीणों को निशुल्क मैडिकल कैंप में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने का आग्रह किया है | इस विशाल निशुल्क मैडिकल कैंप छत्तीसगढ़ राज्य ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष सरदार भूपेंद्र सिंह सवन्नी, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू, माना नगर पालिका अध्यक्ष संजय यादव, रामगढ़िया सेवा समिति के अध्यक्ष बलदेव सिंह भुई विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे | छत्तीसगढ़ सिख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी है|

Category