
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया भी आए
रायपुर (khabargali) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार शाम 6.55 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी आए हैं। विमानतल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, भाजपा के सहप्रभारी नितिन नबीन समेत भाजपा के दर्जनों नेताओं ने उनकी अगवानी की। इस दौरान राज्य प्रशासन के मुख्यसचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, कमिश्नर संजय अलंग, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे के अलावा सीआरपीएफ और विमानपत्तन के आला अधिकारी मौजूद थे।
ठाकरे परिसर पहुँचे-
श्री शाह का काफिला शाम 7.05 बजे विमानतल से बोरियाकला स्थित भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) के लिए रवाना हुआ। ठाकरे परिसर में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने उनकी अगवानी की। इसके साथ ही बंद कमरे में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री श्री शाह आज रात्रि 10 बजे तक मैराथन बैठक करेंगे, फिर भोजन और रात्रि विश्राम ठाकरे परिसर में ही करेंगे। 6 जुलाई की सुबह 10.45 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
- Log in to post comments