शीत दिवस, भारी वर्षा और ओला वृष्टि के कारण आज उत्तर छत्तीसगढ़ में ऑरेंज एलर्ट

 chhattisgarh, orange alert

रायपुर (khabargali) आज दिनांक 02 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर पहुंच रहा है । इसके प्रभाव से गुजरात के उपर चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है । इस सिस्टम से पश्चिमी मध्यप्रदेश तक एक द्रोणिका स्थित है तथा बिहार से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक द्रोणिका स्थिति है । आपको बता दे कि  शीत दिवस, भारी वर्षा और ओला वृष्टि के कारण आज के लिए उत्तर छत्तीसगढ़ में आरेज एलर्ट है ।  मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है तो येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज कर दिया जाता है इसमें लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने को कहा जाता है। इस स्थिति में छग के अनेक स्थानों पर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है ।आसमान में गरज चमक रहेगा । उत्तर छग में एक दो स्थानों पर ओला वृष्टि होने की सम्भावना है । उत्तर  छग में कुछ  पैकेट में शीत दिवस भी रहने की सम्भावना है । दक्षिण छग में भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है । बस्तर संभाग में एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है । 03 जनवरी को स्थिति में कुछ सुधार होगा । पूरे छग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है । तीन जनवरी को (04 के सुबह) तापमान में उत्तर छग में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है । साथ ही घना धुन्ध छाने की सम्भावना है । 04 जनवरी को मध्यम से घना धुन्ध के लिए पूरे छत्तीसगढ़ के लिए आरेज एलर्ट जारी किया जा सकता है । मौसम वैज्ञानिक की मानें, तो पश्चिमी राजस्थान में बने सिस्टम की वजह से ये स्थिति बनी है, अगले 2 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 

छत्तीसगढ़ में साल का दूसरा दिन कड़ाके की ठंड और बारिश लेकर आया है। लगभग हर जिले में बारिश की बौछारों ने पारा नीचे गिराया।रायपुर, भिलाई, दुर्ग और बिलासपुर के शहरी इलाकों में दिन के वक्त भी लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। सुबह-सुबह एक और घना कोहरा देखने को मिला, तो दोपहर तक बारिश भी शुरू हो गई । राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में तेज बारिश की वजह से। कवर्धा, चिल्फी के कुछ इलाकों पर ओला बारी भी देखने को मिली।  

Related Articles