ढोल-नगाड़ों पर थिरके दोनों
नई दिल्ली (खबरगली) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना अब शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उनकी शादी की शुरुआत पारंपरिक हल्दी सेरेमनी से हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। स्मृति 23 नवंबर को मशहूर म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल से शादी करेंगी।
हल्दी में दिखा धमाल, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
21 नवंबर को हुई हल्दी सेरेमनी में स्मृति और पलाश दोनों को एक-दूसरे के साथ और परिवारवालों के बीच जमकर मस्ती करते देखा गया। दोनों ने हल्दी के मौके पर चटक पीले रंग के कपड़े पहने। पलाश: पीला कुर्ता-पायजामा स्मृति: गोल्डन बूटियों वाला पीला शरारा सूट वीडियोज में दोनों ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते नजर आए।
स्मृति की साथी खिलाड़ियों ने बढ़ाई रौनक
स्मृति की हल्दी सेरेमनी की सबसे बड़ी खासियत थी उनकी महिला क्रिकेट टीम की साथियों की मौजूदगी। स्मृति की “टीम दुल्हन” बनी— शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अरुंधति रेड्डी और श्रेयंका पाटिल। इन सभी ने डांस फ्लोर पर जमकर धमाल मचाया और स्मृति के साथ होली की तरह हल्दी खेली। इससे समारोह में और भी ज्यादा रौनक और खुशी देखने को मिली।
फिल्मी अंदाज में हुआ प्रपोजल
कुछ दिन पहले स्मृति और पलाश ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया था, जिसमें पलाश ने स्मृति को क्रिकेट ग्राउंड में पूरी फिल्मी स्टाइल में प्रपोज किया पलाश ने स्मृति की आंखों पर पट्टी बांधी, मैदान में ले जाकर घुटनों पर बैठकर अंगूठी पहनाई. स्मृति ने भी मुस्कुराकर पलाश को रिंग पहनाई यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था और फैंस ने दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी थीं।
- Log in to post comments