संस्कृति विभाग में पूर्व लंबित भुगतान के लिए कलाकारों के लिए आगे आए पूर्व संस्कृति मंत्री एवं रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Former Culture Minister and Raipur Lok Sabha MP Brijmohan Agarwal, senior singer artist Sharad Agarwal, Chhattisgarh, Khabargali came forward for the artists for the pending payment in the Culture Department

रायपुर (खबरगली) अंचल के कलाकारों को जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा से संस्कृति विभाग द्वारा प्रदत्त कार्यक्रम वर्ष 2023-24 के लिए पूर्व वित्तीय वर्ष के भुगतान के लिए संस्कृति विभाग द्वारा पिछले वर्ष जून माह में वित्त विभाग से प्रशासकीय अनुमोदन मांगा गया था। जिस पर कोई कार्यवाही न होने के कारण वह भुगतान अभी तक लंबित है और साथ-साथ वर्ष 2024 - 25 में भी बजट समाप्त हो जाने के कारण बहुत से कलाकारों का भुगतान फिर लंबित हो गया है। इसकी जानकारी वरिष्ठ गायक कलाकार शरद अग्रवाल द्वारा रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल को दी गई जिसके चलते बृजमोहन अग्रवाल ने कलाकरो को पूर्व लंबित भुगतान तत्काल करवाने की कार्यवाही का अनुरोध मुख्यमंत्री जी को पत्र के माध्यम से किया है।

Former Culture Minister and Raipur Lok Sabha MP Brijmohan Agarwal, senior singer artist Sharad Agarwal, Chhattisgarh, Khabargali came forward for the artists for the pending payment in the Culture Department

 

Category