सरयूपरिण ब्राह्मण सभा करेगी निःशुल्क जनेऊ संस्कार

Sarayuparin Brahmin Sabha will conduct free sacred thread ceremony in Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) सरयू पारीण ब्राह्मण सभा द्वारा सर्व ब्राह्मण समाज के बच्चों का निःशुल्क जनेऊ संस्कार कार्यक्रम इस वर्ष भी आयोजित किया जाएगा इस आशय का निर्णय समाज की कार्यकारणी एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक में आज किया गया। सरयू पारीण ब्राह्मण सभा की बैठक डॉ सुरेश शुक्ला की अध्यक्षता में तुलसी भवन में संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्राह्मण समाज के बच्चों के जनेऊ संस्कार कार्यक्रम का दो दिवसीय आयोजन 21 एवं 22 फरवरी 2026को किया जाएगा , जो पूरी तरह निःशुल्क होगा तथा बटुकों एवं परिजनों के खाने पीने रुकने की व्यवस्था समाज के द्वारा की जाएगी ।

समाज के सह सचिव राजेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दिवस 21 फरवरी को मांगर माटी,मंडप ,तेल , हल्दी आदि संस्कार किया जाएगा वहीं 22 फरवरी रविवार अष्ट ब्राह्मण भोज ,मुंडन उपरान्त उपनयन संस्कार सम्पन्न कराया जाएगा। सभी बटुकों के हवन कुंड ,मंडप ,मगरोहन के साथ पृथक आचार्य भी होंगे जो प्रमुख आचार्य यदुवंश मणि त्रिपाठी एवं विश्वेद्र मिश्रा के दिशा निर्देश के अनुसार संस्कार सम्पन्न कराएंगे । जनेऊ के उपरांत बटुकों की भव्य बारात निकली जाएगी । बटुकों को आशीर्वाद देने परम पूज्य शंकराचार्य महाराज ज्योतिष पीठ पधारेंगे यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है ,समाज के मुखिया डॉ शुक्ला ने विभिन्न विप्र समाज के अभिभावकों ,माता पिता से अपने उपनयन संस्कार हेतु योग्य बच्चों का जनेऊ कराने का आग्रह किया ।

आज की बैठक में प्रमुख रूप से राम मूर्ति तिवारी नीलकंठ महाराज ,आर एल द्विवेदी , कैलाश तिवारी ,राजेंद्र शर्मा ,मित्रेश दुबे ,प्रमोद शर्मा ,उमाकांत तिवारी ,के एन तिवारी ,अवधेश मिश्रा ,प्रवीण चौबे ,वी के मिश्रा ,नागेन्द्र तिवारी बैजनाथ मिश्रा,राम हृदय तिवारी संजय मिश्रा,अजय मिश्रा,अंकुश शुक्ला ,संगम लाल त्रिपाठी आदि शामिल रहे। प्रवक्ता संजय तिवारी ने सनातन धर्म के इस संस्कार में महती भागीदारी की अपील समाज की ओर से की है । संजय तिवारी प्रवक्ता