
रायपुर (खबरगली)प्रयागराज कुंभ में पहली बार देश भर से सतनामी समाज के एक सौ संत शामिल हुए। छत्तीसगढ़ से कुंभ मेला में सतनाम का सन्देश देने ग्यारह संत पहुंचे।छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें विशेष रूप से कुंभ मेला में आमंत्रित किया। प्रयागराज में हो रहे महाकुम्भ में सर्वजन हिताय हो जिसमें राज्य सरकारों ने भी अपनी अहम् भूमिका निभाई। महाकुंभ में पहली बार सतनामी समाज के संतों को राजकीय अतिथि बनाकर कुंभ मेला में आमंत्रित किया गया। कुंभ मेला में सतनाम समाज के संतों का साधु समाज से प्रयाग राज में परस्पर भेंट मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ के संत वापस लौटने के बाद अपना विचार व्यक्त करने के लिए सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत हो रहे हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के भागीरथ शांति दूत स्वाभिमान संस्थान के अध्यक्ष डॉ. उदयभान सिंह चौहान,सर्व समाज समन्वय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव कर्मकार अखिल भारतीय समाजिक समरसता के प्रमुख श्याम भाई के अनुयायियों द्वारा संतों के सम्मान किया जाएगा। संत कुंभ के अपने अनुभवों को साझा करेंगे।

कार्यक्रम में भाषाविद डॉ. पी. आर. कोसरिया की छत्तीसगढ़ी पुस्तक "गोठ बात" का विमोचन के साथ विचार विमर्श भी किया जाएगा। कार्यक्रम 5 फरवरी 2025 वृंदावन हॉल, सिविल लाइन में दोपहर 2.00 से आयोजित किया जाएगा। सर्व समाज महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्व समाज के प्रमुखों का सादर आमंत्रित किया गया है। महाकुंभ से वापस हुए सतनाम संतों के सम्मान में संस्था, समाज प्रमुख एवं विभिन्न वर्ग पंजीकरण कर इस महाकुंभ सम्मान इतिहास के साक्षी बनने के लिए सभी को सादर आमंत्रित किया गया है।
- Log in to post comments