तोषी पांडेय फिर एक बार नेशनल कत्थक प्रतियोगिता के लिए चयनित

Toshi Pandey, Toshita, selected for National Kathak Competition, Gold in National-International Kathak, Medal in Olympics, National Pride Award, Star Record Book of International, Samaj Ratna, Prithvi Ratna Award, All India Women Achiever Award, Universal Mother Teresa Award.  , Mahatma Gandhi Gaurav Samman, Patan, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी तोषी ने पहले भी नेशनल -इंटरनेशनल कत्थक में स्वर्ण और ओलंपिक में पदक जीता है.. ढ़ेरो मिल चुके हैं सम्मान

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के पाटन निवासी श्री विजय पांडेय की प्रतिभाशाली बेटी तोषी पांडेय (तोषिका) जो वर्तमान में रायपुर की निवासी है जिनका चयन पुनः नेशनल कत्थक प्रतियोगिता में हुआ है । 28 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में तोषी शामिल होंगी । तोषी का कथक में पुरस्कारों का सिलसिला लगभग पिछले 5 वर्षों से निरंतर जारी है तथा निरंतर कथक के क्षेत्र में अग्रसर हो कर देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है ।

कई पुरस्कार और अवार्ड से सम्मानित हो चुकीं है तोषी

इससे पहले उन्होंने नेशनल कत्थक स्वर्ण पदक तथा इंटरनेशनल कत्थक स्वर्ण पदक और ओलंपिक में पदक जीता है। तोषी ने कथक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है तथा राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार , स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ़ इंटरनेशनल, समाज रत्न , पृथ्वी रत्न अवॉर्ड, ऑल इंडिया वूमेन अचीवर अवार्ड, यूनिवर्सल मदर टेरेसा अवार्ड , महात्मा गांधी गौरव सम्मान जैसे अनेकों पुरस्कार से सम्मानित हुई है । वर्तमान समय में तोषी बी बी ए फाइनल ईयर की शिक्षा ग्रहण कर रही है‌ ।

Category