Asociación de Bienestar Safai Karamchari de la Escuela a Tiempo Parcial de Chhattisgarh

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने राजधानी रायपुर में भाजपा सरकार की वादाखिलाफी, शिक्षा के ढांचे की अनदेखी और कर्मचारियों के भविष्य को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए विधानसभा का घेराव किया। संघ के संरक्षक सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि हजारों कर्मचारियों की भागीदारी वाले इस प्रदर्शन ने सरकार को यह स्पष्ट संदेश दिया कि अब चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए।