attempt to mislead police with fake number plate

युवक की हत्या कर सूटकेस में भर फेंका शव, सीमेंट से छिपाया सबूत, फर्जी नंबर प्लेट से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश, दिल्ली से हुए अरेस्ट

रायपुर (खबरगली) राजधानी रायपुर में सोमवार सुबह एक खौफनाक और सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने मेरठ की चर्चित सूटकेस मर्डर केस की याद दिला दी। डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 में एक युवक की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने का मामला उजागर हुआ है। आरोपियों ने मृतक किशोर पैंकरा की गला रेतकर हत्या की, फिर शव को एक बड़ी टीन पेटी में बंद कर सीमेंट से प्लास्टर कर दिया ताकि दुर्गंध न फैले। इस घिन