बनेगा देश का पहला सिनेमा हॉल खबरगली New facility for prisoners in Central Jail Raipur

रायपुर (khabargali) देश में पहली बार रायपुर सेंट्रल जेल में जल्दी ही सिनेमा हॉल बनेगा। कैदियों के मानसिक एवं नैतिक उत्थान के उद्देश्य से जेल परिसर में एक फिल्म थियेटर की स्थापना की योजना बनाई गई है। पाइलेट प्रोजक्ट में नई पहल के तहत इसकी कवायद चल रही है। यहां जेल प्रशासन द्वारा कैदियों को प्रेरणादायक एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसका उद्देश्य कैदियों और बंदियों के भीतर सकारात्मक सोच का विकास करने के साथ ही समाज में नई उर्जा के साथ योगदान देने के लिए प्रेरित करना है।