Bilaspur high court

पूर्व मंत्री कंवर की याचिका मंजूर.. आज होगी हाईकोर्ट में सुनवाई

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ पीएससी में बेटे-बेटियों और रिश्तेदारों को डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी बनाने को लगाई गई याचिका पर बिलासपुर हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। बता दें इस मामले में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक ननकीराम कंवर ने यह याचिका लगाई है। आज चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने इसे पहला केस लिया। मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पीएससी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हालांकि कोर्ट ने स्टे देने के बजाय यथास्थिति रखने कहा है।