छत्तीसगढ़ी फ़िल्म सिटी “चित्रोत्पला” के लिए 150 करोड़ रुपए मंज़ूर… छइंहां भुइयाँ और भूलन द मेज़ जैसी फ़िल्मों को सराहा सीएम साय ने

छइंहां भुइयाँ और भूलन द मेज़ जैसी फ़िल्मों को सराहा सीएम साय ने

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सफर’ कार्यक्रम में रविवार को छालीवुड के सीनियर कलाकार एवं निर्माताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ी फ़िल्म सिटी चित्रोत्पला के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने 150 करोड़ रुपए मंज़ूर करने की जानकारी दी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए मिल का पत्थर बनी फ़िल्मों- मोर छइहाँ भुइयां और भूलन द मेज़ की भी जमकर सराहना की गई। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं.