Chhattisgarh Building and Other Construction Workers Welfare Board and public servant

रायपुर (khabargali) भाटागांव के नया अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड में धनगर समाज (ढेंगर) के द्वारा लोकमाता अहिल्या देवी के 299 जयंती उत्सव में श्री सुशील सन्नी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं जन सेवक शामिल हुए। श्री अग्रवाल ने अहिल्या देवी माता के मूर्ति की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।