गुरु और शिष्य के बीच रोचक होगा मुकाबला
बेमेतरा (khabargali) छत्तीसगढ़ के पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए हैं. बतौर प्रत्याशी अपने परिवार और प्रस्तावकों के साथ रुद्र कुमार बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपने नामांकन का अंतिम सेट भरा. शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करने की बात कही. इसी दौरान नवागढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल भी वहां पहुंच गए. उन्होंने गुरु रुद्र कुमार के पहले पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया.