Commissioner Sanjay Alang

रायपुर (khabargali) रायपुर जिले के राजधानी में तब्दील होने के बाद कचना में कई रिहाईशी कॉलोनियां आस्तित्व में आयीं । इन कॉलोनियों के निर्माण कार्य में संलग्न कुशल, अर्धकुशल व अकुशल श्रेणी के मजदूर परिवार बाहर से आकर किसी तरह रह रहे हैं और अपना जीवन-यापन कर रहे हैँ। जिनमें से बहुत से रेलवे लाइन के साथ झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं। ऐसे परिवारों के बच्चे, जो 4 से 6 वर्ष की उम्र के हैं ,उनकी शिक्षा के लिए श्री अरविन्द सोसाइटी,रायपुर शाखा द्वारा श्री अरविन्द शिशु मंदिर नाम से स्कूल का शुभारंभ आगामी 18 जुलाई मंगलवार को सुबह 10 बजे किया जा रहा है ।