Crores of rupees scam in Indian Overseas Bank

रायपुर (खबरगली) इंडियन ओवरसीज बैंक की गरियाबंद जिले की राजिम शाखा में 1.65 करोड़ रूपए की ज्वेलरी लोन घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू ने तत्कालीन बैंक प्रबंधक सुनील कुमार को बिहार व लिपिक खेमन लाल कंवर, लिपिक योगेश पटेल को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पूर्व में पकड़ी गई सहायक प्रबंधक अंकिता पाणिग्रही से हुई पूछताछ के बाद मिले इनपुट के आधार पर की गई है। आरोपियों ने मिलकर कुल 11 किसानों के नाम पर फर्जी ज्वेल लोन निकालकर खुद को लाभ पहुंचाया था।